Home Politics वायनाड सीट पर राहुल गांधी के सामने तीन और ‘गांधी’ लड़ेगे चुनाव

वायनाड सीट पर राहुल गांधी के सामने तीन और ‘गांधी’ लड़ेगे चुनाव

450
0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार के लोकसभा चुनाव में अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। वायनाड सीट कांग्रेस के गढ़ के तौर पर देखा जाता है। लेकिन यहां सिर्फ राहुल गांधी ही चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। इनके अलवा तीन ऐसे नेता भी हैं जिनके नाम के पीछे गांधी लगा है जो इस चुनाव में राहुल के खिलाफ लड़ते नजर आने वाले हैं।

के.ई. राहुल गांधी, के. राघुल गांधी और के. एम. शिवप्रसाद गांधी, ये नाम हैं जो इस बार राहुल गांधी के सामने उतरे हैं। बता दें कि 33 साल के के.ई. राहुल गांधी कोट्टायम के रहने वाले हैं।अगिला इंडिया मक्कल कझगम पार्टी के कैंडिडेट के राघुल गांधी कोयंबटूर के रहने वाले हैं। त्रिशूर के रहने वाले के एम शिवप्रसाद गांधी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

चुनाव आयोग की माने तो के ई. राघुल गांधी सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वे एम फिल की पढ़ाई कर चुके हैं। के राघुल गांधी रिपोर्टर हैं और उनकी पत्नी डेंटल टेक्निशन हैं। वहीं के एम शिवप्रसाद गांधी संस्कृत टीचर हैं। बता दें कि केरल की 20 सीटों पर एक ही फेज में चुनाव होगा और 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here