Home National विंग कमांडर अभिनंदन को स्वास्थ्य लाभ के लिए मिला अवकाश

विंग कमांडर अभिनंदन को स्वास्थ्य लाभ के लिए मिला अवकाश

823
0

नई दिल्ली। विंग कमांडर अभिनंदन की जांच प्रक्रिया भारतीय वायुसेना और अन्य एजेंसियों द्वारा पूरी कर ली गई है। अब सेना के रिसर्च और रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों की सलाह पर अभिनंदन कुछ हफ्तों के लिए स्वास्थ्य लाभ पर रहेगे।  मेडिकल रिव्यू बोर्ड विंग कमांडर अभिनंदन की मेडिकल फिटनेस का आकलन करेगा और यह तय करेगा कि वह लड़ाकू विमान के रूप में अपने ऑपरेशन को फिर से कब शुरू कर सकते हैं। 27 फरवरी को पाकिस्तानी एयरफोर्स के साथ डॉगफाइट में एफ-16 को मार गिराने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को एयरक्राफ्ट क्रैश होने के कारण पाकिस्तान ने पकड़ लिया था। अब हाल में यह खुलासा हुआ है कि भारतीय विंग कमांडर को छोड़ने के लिए अमेरिका ने पाकिस्तानी सेना पर दबाव बनाया था। जिसके कारण अभिनंदन को पकड़े जाने के 60 घंटे के अंदर पाक को उन्हें छोड़ना पड़ा था। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका ने इसके लिए उच्च-स्तरीय सैन्य चैनलों के माध्यम से पाकिस्तानी सेना से संपर्क किया था। उन्होंने पाक से यह स्पष्ट कहा था कि मौजूदा तनाव को कम करने के लिए यही एकमात्र तरीका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here