Home Rajasthan विद्यार्थियों का कक्षाओं में मोबाइल उपयोग प्रतिबंधित

विद्यार्थियों का कक्षाओं में मोबाइल उपयोग प्रतिबंधित

407
0

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में कक्षाओं में अब छात्र मोबाइल लेकर नहीं आ सकते वहीं छुट्टी पर रहने पर भी विभागाध्यक्ष को सूचना देनी होगी। कई छात्र कक्षा में मोबाइल लेकर बैठे मिले थे। इसके बाद यह नोटिस जारी किया गया है। बीपीएडए एमपीएड में करीब 160 छात्र हैं। विभागाध्यक्ष अभय उपाध्याय ने विभाग में बिना अनुमति के छुट्टी करने वाले और मोबाइल लाने वाले छात्रों पर सख्ती के लिए सार्वजनिक रूप से नोटिस जारी किया है जिसमें लिखा है कि विद्यार्थी बिना अनुमति के कक्षा से अनुपस्थित रहते हैं। विद्यार्थियों द्वारा कक्षाओं में मोबाइल का उपयोग किया जाता है। शारीरिक शिक्षा के एक पेशेवर पाठ्यक्रम में आप अध्ययनरत हैं। अगर भविष्य में ये अनियमितताएं पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here