Home International विश्व थैलासीमिया दिवस पर कई कार्यक्रम

विश्व थैलासीमिया दिवस पर कई कार्यक्रम

454
0

जयपुर: विश्व थैलासीमिया दिवस पर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। थैलासीमिया चिल्ड्रन सोसायटी की ओर से अंतरराष्ट्रीय थैलासीमिया दिवस पर जेके लोन अस्पताल के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान थैलासीमिया पीड़ित बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस सेमीनार में जेके लोन अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता, एचओडी डॉ. जेएन शर्मा, एमएमएस अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक सतीश वर्मा, ब्लड बैंक से डॉ. सुनीता और थैलासीमिया इंचार्ज डॉ. कपिल गर्ग ने थैलासीमिया रोग पर प्रकाश डाला। गौरतलब है भारत थैलेसीमिया पीड़ित मामले थैलेसीमिया की राजधानी कहा जाता है। थैलेसीमिया रोग एक अनुवांशिक रोग है जिसमे मरीज को बार-बार खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। थैलेसीमिया तीन प्रकार को होता है। यदि पति-पत्नी विवाह पूर्व थैलेसीमिया की जांच करा ले तो बच्चों को थैलेसीमिया मेजर पीड़ित होने से बचाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here