Home National शताब्दी समारोह में भाग लेने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे कानपुर

शताब्दी समारोह में भाग लेने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे कानपुर

399
0

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डीएवी शताब्दी समारोह में भाग लेने कानपुर पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। यहां अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जवानों की शहदत को नमन करता हूँ। पूरा देश शहीदों के परिजनों के साथ है। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि आज का समय टेक्नोलॉजी का है। आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का होगा। भारत को इन्हीं क्षेत्रों में खुद को विकसित करने की आवश्यकता है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर स्थित चकेरी हवाई अड्डे पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सहित पूरे प्रशासन ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। सबसे पहले बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजन किया। इसके बाद राष्ट्रपति ने भारत माता की मूर्ति का अनावरण भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here