Home National शनिवार को होगा असम के 41 लाख लोगो के भविष्य का फैसला

शनिवार को होगा असम के 41 लाख लोगो के भविष्य का फैसला

413
0

दा एंगल।

दिसपुर।

असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर तैयार होने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। शनिवार को एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद असम में रह रहे 41 लाख लोगों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। एनआरसी को लेकर तनाव के माहौल को देखते हुए पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

हालांकि, केंद्र की मोदी सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है फाइनल लिस्ट में जिनका नाम नहीं होगा, उन्हें डिटेंशन सेंटर नहीं भेजा जाएगा। ऐसे में उन लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। एनआरसी में उन सभी भारतीय नागरिकों के नाम शामिल होंगे, जो 25 मार्च 1971 से पहले असम में रह रहे हैं।

राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को असम की पुलिस ने प्रदेश में अफवाह और भ्रम की स्थिति पैदा करने वालों से निपटने के लिए कमर कस ली है। राज्य की पुलिस ने लोगों से भ्रम पैदा करने की कोशिश में जुटे तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों में नहीं आने अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here