Home Rajasthan शहरी सरकार का एक हजार 870 करोड़ का बजट पास

शहरी सरकार का एक हजार 870 करोड़ का बजट पास

338
0

जयपुर । भाजपा की क्रॉस वोटिंग से मेयर बने विष्णु लाटा ने भाजपा नेताओं को लगातार दूसरा झटका दिया है। भाजपा पार्षद दल में एक बार फिर सेंध लगाकर मेयर ने निगम की बोर्ड बैठक का कोरम पूरा कराते हुए सहमति के साथ करवा दिया। लाटा के हाथों शहर भाजपा संगठन व विधायकों की यह दूसरी हार हुई। बजट पास करवाने में एक भाजपा पार्षद और एक भाजपा समर्थित पार्षद व कांग्रेस के 6 विधायकों का अहम रोल रहा। बोर्ड से पारित हुए वर्ष 2019-20 का एक हजार 870 करोड़ का बजट अब 28 फरवरी से पहले मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा। उधर, भाजपा पार्षद रामनिवास जोनवाल ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। शहरी सरकार के पांचवें बोर्ड में एक नया इतिहास बना। भाजपा पार्षद दल ने बहुमत के दंभ में बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया था, ताकि कोरम पूरा नहीं हो और साधारण सभा की कार्रवाई शुरू नहीं हो सके। लेकिन भाजपा नेता यहां भी लाटा के आगे मात खा गए। कांग्रेस नेता प्रतापसिंह खाचरियावास के साथ बनी रणनीति के बाद कांग्रेस के सभी 6 विधायक लाटा के पक्ष में आ खड़े हुए। कई सालों बाद कांग्रेस के महेश जोशी, लालचंद कटारिया, अमीन कागजी, गंगादेवी व रफीक खान भी बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here