Home Rajasthan शहर में गहराया जल संकट…

शहर में गहराया जल संकट…

390
0

जयपुर।

जलदाय विभाग के इंजीनियरों और ठेकेदारों के बीच जनता पानी के लिए परेशान हो रही है। एक ओर जहां इंजीनियर अफसरों की निगाह में अच्छा बनने के लिए बीसलपुर से पानी की सप्लाई कम रहे हैं, वहीं ठेकेदार ट्यूबवेल नहीं खोद रहे हैं। ऐसे में शहर में जलसंकट खड़ा हो गया है। परेशानी इस कदर बढ़ गई है कि लोगों को पानी के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। कर्मचारियों को भी फील्ड में जाने से बच रहे हैं क्योंकि पानी के लिए लोगों से आए दिन विवाद हो रहा है। जलदाय विभाग ने सरकार से मंजूर 732 में से 350 ट्यूबवेल ही पेयजल सप्लाई से जोड़े हैं। शहर में रोजाना 3 हजार 960 लाख लीटर पानी की सप्लाई है। बीसलपुर प्रोजेक्ट से 3 हजार 300 लाख लीटर पानी लिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here