Home Rajasthan सड़क कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सरकार उठाएगी कड़े कदम

सड़क कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सरकार उठाएगी कड़े कदम

369
0

दा एंगल। 

जयपुर।

जयपुर के JDA चौराहे पर हुए हादसो के बाद सरकार अब एक्सीड़ेट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। विधानसभा की बैठक में जयपुर के परिवहन एंव विकास मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सड़क हादसो को रोकने के लिए एक घोषणा की। इस घोषणा के अनुसार अब ट्रैफिक कानून तोड़कर दुर्घटना करने वाले व्यक्तियों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही मंत्री खाचरियावास ने कहा – कि JLN मार्ग पर हुए हादसे बेहद दुखद विषय है। दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है।

बता दे कि पिछले कुछ दिनों में जयपुर के JDA चौराहे पर 3 दिन में दो हादसे हुए जिनमें सभी घायलो की मौत हो गई। हालांकी सरकार ने इनके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पर सभी सरकार की कानूनी व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे। ऐसे में सरकार की यह घोषणा काफी हद तक संतोषजनक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here