Home National सर्च टीम ने ढूंढ निकाला लापता विमान AN-32  

सर्च टीम ने ढूंढ निकाला लापता विमान AN-32  

431
0

नई दिल्ली।

11 दिन से लापता विमान एएन-32  के मलबे को भारतीय वायुसेना ने ढूंढ निकाला है पर विमान में सवार 13 लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बुधवार को अरुणाचल प्रदेश सरकार ने एक मैप जारी किया जिसमें AN-32 विमान के मलबे को साफ देखा जा रहा था। यह मलबा 12 हजार फीट नीचे पड़ा मिला। भारतीय वायुसेना ने बुधवार को सर्च आपरेशन चलाया, MI17S और एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर की सहायता से  विमान के बाकि मलबे के साथ 13 लोगों की तलाश शुरु कर दी।

भारतीय वायुसेना ने गुरुवार को भी एएन-32 विमान का पता लगाने के लिए सर्च आपरेशन चलाया जिसमें विमान के मलबे को भारतीय वायुसेना ने ढूंढ निकाला है आशंका जताई जा रही है कि विमान में सवार 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दे कि एएन-32  विमान 3 जून को असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद से ही लापता था, लापता होने के कुछ दिनों बाद से ही इस विमान के क्रैश होने की खबरे सामने आ रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here