Home Rajasthan सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन कल

सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन कल

398
0

राजस्थान ।शहर के रामलीला मैदान में रविवार सामाजिक समरसता सम्मेलन और राष्ट्रोत्थान संकल्प दिवस मनाया जाएगा। सम्मेलन में संत-महंत, व्यापारी, उद्यमी और स्वयंसेवी संगठनों की ओर से शहीदों के परिवारों का सम्मान होगा। इससे पहले सम्मेलन में धार्मिक और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम भी होंगे। आयोजन के संरक्षक गोपाल शर्मा ने पत्रकारों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार दोपहर एक बजे से अल्बर्ट हॉल से रामलीला मैदान तक तिरंगा यात्रा निकलेगी। इसमें शहीद परिवारों के परिजन बग्घियों में सवार रहेंगे। दूसरी तरफ, ताड़केष्वर महादेव मंदिर से कलशयात्रा निकलेगी। श्याम प्रभु का दरबार भी सजाया जाएगाभारत ने आतंकवाद के खिलाफ न केवल पाकिस्तान में कार्रवाई की है बल्कि देश में भी आतंक को बढ़ावा देने वाले संगठनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी के खिलाफ सरकार ने बड़ा ऐक्शन लिया है। केंद्र सरकार ने कश्मीर घाटी के इस संगठन पर बैन लगाया था। शनिवार को भी जमात के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है और उसके कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। उनके खिलाफ यूएपीए के तहत कार्रवाई की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अकेले श्रीनगर में संगठन के 70 बैंक अकाउंट्स को सील कर दिया गया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here