Home Rajasthan सीएम अशोक गहलोत ने ‘विश्व जल दिवस’ पर जनता को दिए संदेश

सीएम अशोक गहलोत ने ‘विश्व जल दिवस’ पर जनता को दिए संदेश

455
0

विश्व के हर नागरिक को पानी की महत्ता से अवगत कराने के लिए ही संयुक्त राष्ट्र ने 22 मार्च को “विश्व जल दिवस” मनाने की शुरुआत की थी। आज पूरे विश्व में जल का संकट व्याप्त हैl दुनिया औद्योगीकरण की राह पर चल रही है, किंतु स्वच्छ और रोग रहित जल मिल पाना कठिन होता जा रहा हैl विश्व भर में साफ और पीने योग्य जल की अनुपलब्धता के कारण ही जल जनित रोग महामारी का रूप ले रहे हैंl समय के साथ इंसान जल की महत्ता को लगातार भूलता चला गया और उसे बर्बाद करता रहा, जिसके फलस्वरूप आज जल संकट सबके सामने हैl

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ‘विश्व जल दिवस’ पर ट्वीट कर कहा- “इस जल दिवस के बाद हमें जल के संरक्षण, पुनः उपयोग और पुनर्चक्रण करने की आदत पैदा करने का संकल्प लेना चाहिएl #पानी प्रकृति का अनमोल उपहार है और हमें हर बून्द को बचाना चाहिए ताकि सभी को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिल सकेl #सेव वाटर”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here