Home National सोमवार को लापता हुए “कॉफी किंग” वीजी सिद्धार्थ का शव नदी में...

सोमवार को लापता हुए “कॉफी किंग” वीजी सिद्धार्थ का शव नदी में मिला…

515
0

दा एंगल ।
मुंबई ।
कॉफी चैन कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के फॉउंडर वीजी सिद्धार्थ का शव बुधवार सुबह मेंगलुरु की नेत्रावती नदी में मिला । शव की शिनाख्त सिद्धार्थ के दोस्तों और रिश्तेदारों ने कर ली है । वीजा सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद थे और वे सोमवार 29 जुलाई से लापता थे । सोमवार रात ड्राइवर से वॉक पर जाने की बात कहने के बाद जब वे 90 मिनट तक वापिस नही लौटे तो ड्राइवर ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी जिसके बाद 25 तैराकों समेत 200 लोग सर्च ऑपरेशन में जुट गए । और आज सुबह उनके शव को नेत्रावती नदी में से निकाला गया ।
लापता होने से पहले सिद्धार्थ का एक पत्र सामने आया था जिसमें उन्होने कर्ज में डूबे होने की बात कही थी । उन्होने लिखा था कि वे एक उद्दमी के तौर पर विफल रहे है । पत्र में उन्होंने इक्विटी पार्टनर और कर्जदाताओं के दबाव में होने का भी ज़िक्र किया था । हालांकि सिद्धार्थ के अब तक के सफर पर गौर करें तो उनकी अनेक उपलब्धियां है । महज 5 लाख रुपये से उन्होने अपने सफर की शुरुआत की थी और आज देश में चल रही इतनी बडी कॉफी चैन उनके परिश्रम का सबूत है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here