Home International सोमालिया में आत्मघाती हमले में पूर्व विदेश मंत्री हुसैन इलेब समेत नौ...

सोमालिया में आत्मघाती हमले में पूर्व विदेश मंत्री हुसैन इलेब समेत नौ लोगों की मौत

415
0

नैरोबीः सोमालियाकी राजधानी मोगादिशु में आत्मघाती हमला किया गया है। हमले में नौ लोगों की मौत होने की खबर है। मोगादिशु में बुधवार को राष्ट्रपति आवास के समीप इस्लामिक चरमपंथियों ने आत्मघाती कार बम हमला कर दिया जिसमें पूर्व विदेश मंत्री हुसैन इलेब समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।

सोमालिया में राष्ट्रपति आवास के पास बम धमाके से पूरा इलाका दहला गया। दहशत फैलाने के लिए आत्मघाती हमला किया। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में पूर्व विदेश मंत्री हुसैन इलेब की भी मौत हो गई। इलेब राष्ट्रपति के मौजूदा सलाहकार हैं। इस घटना के बारे में कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि हमले में अन्य 9 लोगों की मौत के अलावा घटना में 13 लोग घायल हो गए जिनमें से ज्यादातर सैनिक हैं।

सोमालिया में मौजूद चरमंपथी समूह अल शबाब ने मोगादिशू में विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। उसने कहा कि उसने सरकारी अधिकारियों को ले जा रहे वाहनों को निशाना बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here