Home Rajasthan स्वाइन फ्लू का बढ़ता कहर

स्वाइन फ्लू का बढ़ता कहर

414
0

राजस्थान ।स्वाइन फ्लू के मिशिगन वायरस से मौतों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को प्रदेश में तीन और लोगों की मौत होने पर इस साल 64 दिन में मौत का आंकड़ा 150 के पार हो गया है। तीन मौतों में जयपुर की दो व भीलवाड़ा की एक मौत शामिल है। इसके अलावा 40 और नए मामले सामने आने पर पॉजिटिव का आंकड़ा 4 हजार 400 तक पहुंच गया है। जयपुर के नए केसेज में 23 शामिल है। कोटा के तीन, भीलवाड़ा व चूरू के दो-दो, करौली, सवाईमाधोपुर, दौसा, सीकर, झुन्झुनू, सिरोही, बूंदी व चित्तोड़गढ़ में एक-एक केसेज मिला है। अकेले जयपुर में इस साल अब तक 8 मौतें होने पर चिकित्सा विभाग की ओर से किए गए इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे है। चिकित्सा विभाग का कहना है कि स्वाइन फ्लू रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here