Home Rajasthan स्वास्थ्य महकमे के नाम एक नया खिताब

स्वास्थ्य महकमे के नाम एक नया खिताब

359
0

जयपुर: प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य महकमा लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में राजधानी के देवी नगर स्थित राजकीय शहरी प्राथमिक केन्द्र को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। यह पीएचसी राजस्थान की पहली ऐसी शहरी पीएचसी बनी जो एनक्यूएएस के तहत कार्य कर रही है। चिकित्सा निदेशक समित शर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि देवी नगर डिस्पेंसरी एनक्यूएएस के सभी मापदंडों पर खरी उतरी है। जिसके बाद इसे नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत पंजीकृत किया गया है। इसके लिए डिस्पेंसरी को तीन लाख रुपए की राशि दी जाएगी जिसमें से 75 हजार रुपए डिस्पेंसरी स्टाफ को और अन्य राशि डिस्पेंसरी के विकास में लगाई जाएगी। इसी दौरान समित शर्मा ने कहा कि अभी भी प्रदेश में कई चिकित्सा संस्थान ऐसे है जहां मरीजों को उचित चिकित्सकीय सुविधा नहीं मिल पाती है। ऐसे में उनकी सही से मॉनिटरिंग होना आवश्यक है। जिसके लिए चिकित्सा विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here