Home Rajasthan हस्तशिल्प को ई कॉमर्स से मिलेगी विश्व बाजार में नई पहचान

हस्तशिल्प को ई कॉमर्स से मिलेगी विश्व बाजार में नई पहचान

393
0

मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार अरविन्द मायाराम ने कहा कि राजस्थान के परंपरागत हस्तशिल्प को ई कॉमर्स से जोड़कर विश्व बाजार उपलब्ध कराने के कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने परंपरागत हथकरघा डिजाइनों व रंग कौशल को संऱक्षित रखते हुए आधुनिकतम डिजाइन विकसित करने की तारीफ करते हुए कहा कि हैण्डलूम उत्सव जैसे आयोजनों के माध्यम से आमजन से जोड़ा जा सकता है। आर्थिक सलाहकार मायाराम ने एसीएस उद्योग व अन्य अधिकारियों के साथ चौमूं कोठी चौमू हाउस पर राजस्थान हैण्डलूम डवलपमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हैण्डलूम उत्सव का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के हस्तशिल्प और पंरपरागत प्रिंट उत्पादों की वैष्विक पहचान है। हैण्डलूम उत्सव 9 मार्च तक चलेगा……..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here