Home National हिमाचल प्रदेश : वायुसेना के मिग-21 विमान दुर्घटना में पायलट की मौत

हिमाचल प्रदेश : वायुसेना के मिग-21 विमान दुर्घटना में पायलट की मौत

यह हादसा तब हुआ जब वायुसेना का यह विमान पंजाब के पठानकोट से आ रहा था

589
0

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ख़बरों के मुताबिक इस हादसे में विमान के पायलट की मौत हो गई है. हालांकि पहले संभावना जताई गई थी कि दुर्घटना से पायलट जहाज से बाहर निकल गया था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यह हादसा तब हुआ जब वायुसेना का यह विमान पंजाब के पठानकोट से आ रहा था. इसी दौरान किसी तकनीकि खराबी के चलते यह जहाज करीब डेढ़ बजे धर्मशाला से 55 किलोमीटर दूर क्रैश हो गया.

<a href="http://

“>

कांगड़ा जिले के सुपरिटेंडेट ऑफ पुलिस (एसपी) संतोष पटियाल ने मीडिया के सामने विमान के हादसे और पायलट की मौत की ख़बर की पुष्टी की है. गौरतलब है कि पिछले बीस दिनों में यह अपनी तरह का दूसरा विमान हादसा है. इससे पहले मुंबई में भी एक चार्टर्ड प्लेन दुर्घटना में एक पैदल यात्री समेत पांच लोग मारे गए थे. यह हादसा तब हुआ जब विमान उतरने की तैयारी में था. इसी दौरान यह विमान शहर के घाटकोपर इलाके की एक निर्माणाधीन इमारत से टकरा गया और इसने आग पकड़ ली. दुर्घटना के रिहायशी इलाके में होने की वजह से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here