Home National हुगली में जीत का जश्न मना रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की रैली पर...

हुगली में जीत का जश्न मना रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की रैली पर बम से हमला

759
0

हुगली: कोलकाता में हिंसा कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। लोकसभा चुनाव के बाद भी ममता बनर्जी और बीजेपी में राजनीतिक हिंसा का दौर खत्म नहीं हुआ है। अब राज्य के हुगली में जीत का जश्न मना रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की रैली में बम से हमला किया गया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर इस हमले का आरोप लगाया है। बीजेपी ने बंगाल में पूरा किला फतह तो नहीं किया हैए लेकिन जितना भी मिला है वो ममता से छीन कर मिला है। हुगली में बीजेपी कार्यकर्ता इसी जीत का जश्न मना रहे थे। इसी जश्न की रैली में बम से हमला किया गया। बीजेपी आरोप लगा रही है कि तृणमूल कांग्रेस ने ये हमला किया है। वहीं, 24 परगना जिले में पांच बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई हुई है। आरोप है कि टीएमसी के नेता बिधान बिश्वास ने समर्थकों के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीट दिया। लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या और उन्हें पीटे जाने की कई खबरें सामने आई हैं।
ममता के किले में बीजेपी ने लगाई सेंध
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 18 सीटों पर जीत मिली है और उसे 40 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले हैं। वहीं, तृणमूल कांग्रेस को 22 सीटों पर जीत मिली है और उसे 43 फीसदी वोट मिले हैं। जबकि 2014 में बीजेपी को महज 2 सीट मिली थीए और उसे 17 फीसदी वोट मिले थे। 2014 में टीएमसी ने 34 सीटों पर कब्जा किया था और उसका वोट प्रतिशत तकरीबन 40 फीसदी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here