Home Crime मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में दो अलग-अलग दुर्घटनाओें में 10 लोगों की...

मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में दो अलग-अलग दुर्घटनाओें में 10 लोगों की मौत

648
0

दा एंगल।
भोपाल।
मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग दो भीषण सड़क हादसे हो गया। इसमें 10 लोगाें की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पहला सड़क हादसा मध्यप्रदेश के सतना में हुआ जहां पर एक ट्रक और बोलेरो गाड़ी में टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन महिला, तीन पुरुष और एक बच्चे की मौत हो गई और घायलों को रीवा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा मध्यप्रदेश के सतना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर नागौद थाना अंतर्गत रेरुआ मोड के पास हुआ।

मृतक एक ही परिवार

गौरतलब है कि हादसे में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे और किसी शोक सभा से अपने घर लौट रहे थे। विश्वकर्मा परिवार पन्ना इलाके में एक शोक सभा से लौट रहे थे। पूरा परिवार बुलेरो परिवार गाड़ी में ही सफर कर रहा था तभी सामने एक ट्रक आया और दोनों की टक्कर हो गई गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया और फिर ये हादसा हो गया।

मध्यप्रदेश के सीएम ने जताया दुख

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलाें को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सीएम शिवराज सिंह चैहान ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

वहीं दूसरा सड़क हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ। मथुरा बॉर्डर के सादाबाद क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर आधा दर्जन गाड़ियों की टक्कर हो गई। इस भयानक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए। हादसे के घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद हाथरस के डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए। कुल तीन लोगों की मौत इस हादसे में हुई है।

हादसे के बाद चारों ओर चीख पुकार गूंज उठी। राहगीरों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। माना जा रहा है कि यह हादसा धुंध की वजह से हुआ। सुबह गहरी धुंध होने की वजह से ये वाहन आपसे में टकरा गए। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हटवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here