The Angle
जयपुर।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा के कला वर्ग का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा का परिणाम 92.35 फीसदी रहा। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा संकुल में बटन दबाकर परिणाम जारी किया। इस दौरान शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान भी मौजूद रहीं। परीक्षा परिणाम में फिर एक बार छात्राओं ने मारी बाजी। 12वीं कला वर्ग में कुल 7 लाख 5 हजार 415 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 6 लाख 51 हजार 484 विद्यार्थी पास हुए हैं। वहीं परीक्षा में 94.06 फीसदी छात्राएं और 90.65 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
12वीं कक्षा कला वर्ग में 7 लाख 19 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी थे पंजीकृत
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा में कला वर्ग में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस बार कला वर्ग में 7 लाख 19,838 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। वहीं 18 मई को ही बोर्ड ने विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित किया था। ऐसे में अब केवल 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को घोषित करना रह गया है। उम्मीद की जा रही है कि मध्य जून से पहले बोर्ड 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर देगा।
विज्ञान और वाणिज्य वर्ग में भी छात्राओं ने परीक्षा परिणाम में मारी थी बाजी
बता दें 12वीं कक्षा के विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के परीक्षा परिणाम में भी छात्राओं ने बाजी मारी थी। रात 8 बजे विज्ञान व वाणिज्य का परीक्षा परिणाम जारी हुआ था। वहीं पिछली कई बार की तरह इस बार भी बोर्ड ने विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। इसे लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि कुछ संस्थान मेरिट लिस्ट का दुरुपयोग करते थे, इसीलिए मेरिट लिस्ट जारी करना बंद किया है। लेकिन अगर मेरिट लिस्ट की मांग फिर से उठाई जाएगी, तो ये व्यवस्था फिर से शुरू कर दी जाएगी।