Home International भीषण सड़क हादसे में मौके पर 14 यात्रियों की मौत, 19 घायल

भीषण सड़क हादसे में मौके पर 14 यात्रियों की मौत, 19 घायल

496
0
14

द एंगल।

नई दिल्ली।

नेपाल में रविवार की सुबह यानी आज की सुबह एक बेहद भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा सिंधुपाल चौक के पास उस वक्त हुआ जब एक बस बेकाबू होकर पलट गई।

14 लोगो की हुई मौके पर मौत –

बताया जा रहा है कि बस में 40 यात्री सवार थे। हादसे में 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

जिला पुलिस कार्यालय सिंधुपालचौक के प्रवक्ता गणेश खनाल ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा।

ऐसे हुआ हादसा-

पुलिस के मुताबिक, सुनकोसी ग्रामीण नगरपालिका के पास स्थित सड़क के पास बस कुछ सौ मीटर नीचे एक दूसरे सड़क पर पलट गई। यह बस मशहूर धार्मिक और पर्यटन स्थल दोखला के कालीन चौक से काठमांडू जा रही थी।

खनाल ने कहा, “हमारा अनुमान है कि बस में कम से कम 32 लोग सवार थे। हादसे के बाद बस का चालक वहां से भाग निकला, जबकि उसका सहायक गंभीर रूप से घायल है।” पुलिस ने कहा कि वे दुर्घटना के पीछे के कारण की जांच कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here