Home International Health 26 दिन बाद कोरोना तीन लाख से कम केस, पिछले 24 घंटे...

26 दिन बाद कोरोना तीन लाख से कम केस, पिछले 24 घंटे में आए 2.81 लाख नए मामले

387
0
A patient suffering from the coronavirus disease (COVID-19) receives treatment inside the emergency ward at Holy Family hospital in New Delhi, India, April 29, 2021. REUTERS/Danish Siddiqui

The Angle
जयपुर।
देश में अब कोरोना के मामलों में कुछ गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके चलते रोजाना आ रहे केसों में कमी आई है। देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 81 हजार 683 नए मामले सामने आए और 4 हजार 92 मरीजों की जान इस महामारी के कारण चली गई। राहत की बात यह है कि मरीजों के लगातार स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है। कोरोना से अब तक दो करोड़ 49 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और इस महामारी से दो लाख 74 हजार 414 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

कोरोना का कहर जारी

कोरोना महामारी से भारत ही नहीं पूरी दुनिया त्रस्त है। कोविड की इस बीमारी को कम करने के लिए देश-विदेश के वैज्ञानिक जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। भारत में पिछले 26 दिनों बाद तीन लाख से कम केस आए हैं। देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। बीते दिन देश में 2 लाख 81 हजार 683 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। पिछले 26 दिनों में यह पहली बार है, जब एक दिन में 3 लाख से कम नए संक्रमितों की पहचान हुई है।

इससे पहले 20 अप्रैल को कोरोना के 2.94 लाख नए केस सामने आए थे। लेकिन दैनिक मौत के आंकड़ों में अभी तक कमी नहीं है। पिछले चैबीस घंटे के दौरान 4,092 लोगों की मौत हो गई। राहत की बात ये रही कि इस दौरान 3 लाख 78 हजार 388 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। यह एक दिन में ठीक होने वालों का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 8 मई को 3.86 लाख लोग कोरोना से ठीक हुए थे।

देश के कई हिस्सों में लाॅकडाउन

देश में कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए राज्य सरकारों ने सख्त कदम उठाए हैं। हरियाणा, दिल्ली, बंगाल, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है। हालांकि सरकार ने माना है अब कोरोना का संक्रमण ग्रामीण इलाकों में भी फैल रहा है और इससे निपटने के लिए घर-घर जाकर टेस्टिंग और जागरुकता फैलाने पर जोर दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here