Home International Health देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, राजस्थान में आए 76 नए...

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, राजस्थान में आए 76 नए केसेज

347
0

दा एंगल।
जयपुर।
देश और पूरी दुनिया में कोरोना से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। भारत में अब तक एक लाख 82 हजार इससे संक्रमित हो चुके हैं और करीब पांच हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। 86 हजार से अधिक लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं जबकि देश में 90 हजार एक्टिव केसेज हैं। देश में अब रोजाना के सात हजार से अधिक केसेज मिलने लगे हैं। देश में कोरोना के चलते पिछले 68 दिनों से लाॅकडाउन है।

भारत कोरोना से रिकवरी में सातवें नंबर पर

केन्द्र सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए चरणबद्ध तरीके से लाॅकडाउन खोलने का निर्णय किया है। वहीं रिकवरी की दर के मामले में देश अभी दुनिया में सातवें नंबर पर हैं। वहीं, ठीक हो चुके मरीजों की वास्तविक संख्या के लिहाज से भारत नौवें स्थान पर है। भारत में हर लॉकडाउन में मौतें बढ़ने की दर पिछले आंकड़े से कम हुई है, लेकिन बाकी दुनिया और अमेरिका की तुलना में अभी यह ज्यादा है। कोरोना से मौतों के मामले में भारत दुनिया में 13वें नंबर पर है। भारत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र है यहां लगभग 65 हजार से अधिक लोग संक्रमित है।

राजस्थान में भी संख्या बढ़ी

राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे है। प्रदेश में नए 76 पॉजिटिव केस सामने आए है। जयपुर में एक मरीज की मौत हो गई। कुल सर्वाधिक 21 केस अकेले जयपुर में सामने आये है। अजमेर में तीन, भरतपुर में 12, धौलपुर में पांच केस, झालावाड़ में 14, झुंझुनूं में सात, कोटा में 6, राजसमंद में पांच केस, टोंक में एक और उदयपुर में दो पॉजिटिव केस सामने आये है. राजस्थान में अब तक 194 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8 हजार 693 पहुंच गई है। फिलहाल राजस्थान में 2727 कोरोना के एक्टिव केस है. इनमें से 2458 प्रवासी राजस्थानी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here