Home National रहमतों की बारिश का महीना है रमजान, मेरे मुल्क तुझको भी रमजान...

रहमतों की बारिश का महीना है रमजान, मेरे मुल्क तुझको भी रमजान मुबारक 

412
0
जयपुर।
अल्लाह की इबादत के सबसे पाक महीने रमजान का आगाज हो गया है। सहरी के साथ आज पहला रोजा रखा गया। एक महीने तक रोजेदार रोजा रखकर पूरे महीने अल्लाह पाक की इबादत करेंगे। 30 दिन तक रोजे रखने के बाद 6 जून को पूरे देश में ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाएगा। रमजान का महीना हर 10 रोजे के हिसाब से तीन भागों में बंटा हुआ है। पहले से दसवां रोजा रहमतों का, ग्यारहवें से बीसवां रोजा मगफिरत और इक्कीस से तीसवें रोजे तक हिस्सा जहन्नुम से बचने के लिए होता है। रोजे कैलेंडर के हिसाब से पहले रोजे के सहरी 4 बजकर 15 मिनट पर खत्म हो गई और इफ्तार का समय 7 बजकर 3 मिनट है। इस हिसाब से पहला रोजा 14 घंटे 48 मिनट तक चलेगा। रमजान की तैयारियों को लेकर मुस्लिम इलाकों और बाजारों में काफी रौनक देखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here