Home Rajasthan नगर निगम ने अस्पताल के अधीक्षक को दिया नोटिस

नगर निगम ने अस्पताल के अधीक्षक को दिया नोटिस

795
0

जयपुरः एसमएस अस्पताल में आगजनी की घटना के बाद नगर निगम ने अस्पताल के अधीक्षक को नोटिस जारी किया। नगर निगम की जांच में अस्पताल में कई कमियां पाई गई। हॉस्पिटल में स्थापित सभी अग्नि शमन यंत्र चालू स्थिति में नहीं थे। साथ ही यह भी सामने आया कि हॉस्पिटल के किसी भी स्टॉफ और सिक्योरिटी में कार्यकर्ता गार्ड ने मौके पर आग से बचाव के लिए किसी की मदद नहीं की। हॉस्पिटल में आग से निकले धुएं के लिए निकासी नहीं होने पर फायर बिग्रेड को काफी मुष्किलों का सामना करना पड़ा। नगर निगम के अधिकारियों का यह तक कहना है कि यदि आग बढ़ जाती तो उसे रोक पाना बहुत मुष्किल था। आग और धुएं से कई जानें जा सकती थी। इसके साथ ही मुख्य अग्निषमन अधिकारी ने अस्पताल में जल्द से जल्द से उपकरण सही करने और आग से बचाव के सभी व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए है। जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं हो।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here