Home Rajasthan प्रदेश के बेरोजगार लैब टेक्नीशियनों ने दिया ज्ञापन

प्रदेश के बेरोजगार लैब टेक्नीशियनों ने दिया ज्ञापन

417
0

जयपुर: प्रदेशभर के बेरोजगार लैब टेक्नीशियनों ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग में उच्च अधिकारियों का ज्ञापन दिया। उनका कहना था कि कई बार भर्ती के लिए ज्ञापन दिया गया लेकिन विभाग के द्वारा भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं करने पर बेरोजगार लैब टेक्नीशियन अभ्यार्थियों में आक्रोश व्याप्त है।

विभाग में 6400 पद लैब टेक्नीशियन के स्वीकृत है और 2 हजार 900 पद ही भरे हुए हैं, लगभग 3500 पद रिक्त पड़े है। इससे मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना पर काफी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। प्रदेश भर के बेरोजगार लैब टेक्नीशियन स्वास्थ्य भवन में उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिया एवं शीघ्र भर्ती नहीं होने की स्थिति में पूरे प्रदेश भर के लैब टेक्नीशियन भूख हड़ताल पर जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here