Home Rajasthan अलवर में एसपी देशमुख पारिस अनिल की नियुक्ति पर सांसद किरोड़ीलाल मीणा...

अलवर में एसपी देशमुख पारिस अनिल की नियुक्ति पर सांसद किरोड़ीलाल मीणा और हनुमान बेनीवाल ने उठाएं सवाल

432
0
जयपुर ।
अलवर में एसपी देशमुख पारिस अनिल की नियुक्ति को लेकर अब प्रदेशभर में सवाल उठने लगे हैं। राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि नागौर में तैनाती के दौरान देशमुख एक पुलिसकर्मी के परिवार की सामूहिक हत्या के मामले में पहले से ही संदिग्ध हैं। इसके बावजूद राज्य सरकार ने उनको अलवर जिले में तैनाती दे दी है। नागौर में एक प्रेस कान्फ्रेंस में हनुमान बेनीवाल ने बताया कि अलवर में ऐसे एसपी को नियुक्ति दी गई जो नागौर जिले में पुलिस के ही एक सिपाही गेनाराम मेघवाल के परिवार सहित सामूहिक आत्महत्या के लिए जिम्मेदार था और जांच अधिकारी आईजी बीएल मीणा ने जिसको संदेह के घेरे में माना था। ऐसे अफसर को नियुक्त करना इस बात की ओर इशारा करता है की सरकार को दलित हितों की कोई परवाह नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here