Home Politics महामिलावटी लोगों को नहीं पच रही मोदी सरकार -पीएम मोदी

महामिलावटी लोगों को नहीं पच रही मोदी सरकार -पीएम मोदी

408
0

कुशीनगर। कुशीनगर के कप्तानगंज में कनोडिया इंटर कॉलेज के मैदान में पीएम मोदी ने गठबंधन के साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। लोकसभा चुनाव 2019 में अंतिम यानी सातवें चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में हर लोकसभा क्षेत्र को मथने में लगे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कुशीनगर में भाजपा विजय संकल्प रैली में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि दिल्ली में एक बार फिर मोदी सरकार। कुशीनगर के कप्तानगंज में कनोडिया इंटर कॉलेज के मैदान में पीएम मोदी ने गठबंधन के साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि बुआ-बबुआ से ज्यादा समय तक मैं मुख्यमंत्री रहा लेकिन कभी अपना घर नहीं बनवाया। अपने रिश्तेदारों का घर नहीं बनवाया। हमने तो गरीबों का घर बनावाया। उन्होंने कहा कि जब इन लोगों की सरकार थी तो गरीबों के लिए बैंकों के दरवाजे बंद थे, लेकिन जब मैं सत्ता में आया तो हमने 34 करोड़ बैंक के खाते खुलवाए। बीते पांच वर्ष में आपके इस सेवक ने इस कार्य संस्कृति को बदल दिया है। इन लोगों के दांव पेंच नाकाम हो रहे हैं और यह लोग मुझे पानी पी-पीकर के कोस रहे हैं। दुनियाभर की डिक्शनरी से खोजकर लाते हैं और प्रेम का नकाब पहनाकर मुझे गालियां देते हैं। उन्होंने कहा कि हवाई जहाज तक एथेनॉल मिश्रित ईधन से चल रहे हैं। इससे गन्ना किसानों को फायदा होगा। गोरखपुर के यूरिया कारखाने पर तेजी से काम चल रहा है। कुशीनगर को बौद्ध सर्किट से जोडकर विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। पीएम मोदी ने कहा सरदार पटले की प्रतिमा किसानों का सम्मान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here