Home Rajasthan प्रदेश में बदला मौसम का हाल, कई हिस्सों में आंधी के साथ...

प्रदेश में बदला मौसम का हाल, कई हिस्सों में आंधी के साथ आई तेज बारिश

431
0
जयपुर।
प्रदेश में हुए मौसम में बदलाव के कारण कई हिस्सों में आंधी के साथ तेज बारिश आई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। कई शहरों में बारिश के बाद पारा 10 डिग्री तक पहुंच गया। बारिश के कारण प्रदेश के कई भागों के तापमान में कमी आई। मौसम विभाग के अनुसार देर रात चूरू में 13.0 मिमी, श्रीगंगानगर में 21, बीकानेर में 3.5 और जयपुर में 1.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश के साथ बिजली गिरने के कारण कई हिस्सों में घटनाएं भी सामने आई है। भरतपुर जिले के बल्लभगढ़ में बिजली गिरने से 6 साल का मासूम घायल हो गया। डीग में एक पेड़ पर बिजली गिरी। बाड़मेर में पिछले तीन दिन से जारी आंधी के कारण 1124 पोल टूट गए। इससे 300 गांवों में बिजली ठप हो गई। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी-पश्चिमी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आया है। अरब सागर से आने वाली नम हवाएं जब विक्षोभ से टकराई तो चक्रवाती तंत्र बना और बारिश के साथ ओले गिरे। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक प्रदेश में आंधी तुफान के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here