Home Politics गुजरात में ‘कुर्सी पर बैठने’ को लेकर दलित महिला पर हमला

गुजरात में ‘कुर्सी पर बैठने’ को लेकर दलित महिला पर हमला

स्थानीय मीडिया के मुताबिक आरोपी पिछले महीने पीड़ित महिला के रिश्तेदार द्वारा अपने नाम में ‘सिंह’ जोड़ने को लेकर दर्ज करवाई गई शिकायत से नाराज़ थे.

1203
0

गुजरात के अहमदाबाद जिले के में एक पंचायत के दफ्तर में कुर्सी पर बैठने को लेकर भीड़ ने एक दलित महिला पर कथित रूप से हमला किया. पुलिस ने शुक्रवार बताया कि घटना दो दिन पहले वलथरा गांव में हुई.

पुलिस ने बताया कि आंगनवाड़ी में कार्यरत पल्लवीबेन जाधव (48) को आधार कार्ड वितरित करने की जिम्मेदारी दी गई थी.

कोठ पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दरबार समुदाय से आने वाले जयराज सिंह वेगड यह देखकर नाराज हो गए कि पल्लवीबेन काम के दौरान कुर्सी पर बैठी हुई हैं.

पल्लवीबेन के पति गणपत जाधव की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार जयराज ने सवाल किया कि एक दलित होते हुए वह कुर्सी पर क्यों बैठी हुई है. इसके बाद जयराज ने कुर्सी को पैर से मारा जिससे पल्लवीबेन गिर गईं.

आरोप यह भी है कि उन्होंने पल्लवी को जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट भी की. इसके बाद में शाम में जयराज और करीब 25 अन्य लोग महिला के घर गए और परिवार के सदस्यों पर डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक पीड़िता पल्लवी मौलिक जाधव की रिश्तेदार हैं, जिन्होंने पिछले महीने अपने नाम के साथ ‘सिंह’ जोड़ने पर दरबार समुदाय द्वारा हमला करने का आरोप लगाया था.

मौलिक ने इस अख़बार से बात करते हुए कहा, ‘पिछले महीने मेरे नाम के साथ ‘सिंह’ जोड़ने पर उनके समुदाय के लोगों की आपत्ति को लेकर दर्ज करवाई गयी शिकायत के बाद से दरबार समुदाय के लोग दलितों को प्रताड़ित करने की कोशिश कर रहे हैं. जिस महिला को बुरी तरह मारा गया वो मेरी रिश्तेदार हैं. उनके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.’

पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत हत्या के प्रयास और डकैती तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) कानून के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस उपाधीक्षक (अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ, अहमदाबाद) पीडी मनवार ने कहा, ‘यह भी आरोप है कि आरोपी पल्लवीबेन का मंगलसूत्र भी छीन ले गए. आरोपियों ने जाधव के एक रिश्तेदार को कथित रूप से आग लगाने का भी प्रयास किया.’

मामले की जांच कर रहे मनवार ने कहा कि शुक्रवार को तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आरोपी पक्ष की ओर से भी पल्लवी के परिवार पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.

मनवार ने बताया कि प्राथमिकी में आरोपी के तौर पर नामित भरत वेगड ने बाद में पल्लवीबेन और उनके पति के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया कि दंपति और उनके रिश्तदारों ने उस पर एवं अन्य पर हमला किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here