Home Rajasthan अलवर गैंगरेप का मुद्दा राजनीतिक नहीं बल्कि भावनात्मक- राहुल गांधी

अलवर गैंगरेप का मुद्दा राजनीतिक नहीं बल्कि भावनात्मक- राहुल गांधी

461
0

अलवर: अलवर गैंगरेप की पीड़िता और उसके परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी थानागाजी पहुंचे। पीड़िता से मुलाकात के बाद राहुल ने कहा, ‘ मेरे लिए अलवर गैंगरेप का मुद्दा राजनीतिक नहीं बल्कि भावनात्मक मुद्दा है। राहुल ने प्रेस वार्ता के दौरान तमाम सवालों को टालते हुए कहा कि वह यहां राजनीति करने नहीं आए हैं।‘ राहुल ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा पीड़िता को न्याय तो मिलेगा और दोषियों को सज़ा ज़रूर होगी। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा ‘हम इस मुद्दे की राजनीति नहीं करना चाहते। हम पीड़ितों को सरकारी नौकरी और दूसरी सुविधाएं देंगे। गहलोत ने सात दिन में मामले में चालन पेश करने और अलवर में पुलिस के हिसाब से दो जिले बनाने की भी बात कही। पीड़िता से मिलने के बाद संक्षिप्त प्रेसवार्ता में राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान ही नहीं, बल्कि हिन्दुस्तान में कहीं भी माताओं और बहनों के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राहुल ने कहा कि उन्होंने जैसे ही इसके बारे में सुना तो सीएम अशोक गहलोत से फोन पर बात की। इस दौरान राहुल गांधी के साथ सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह भी साथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here