Home Rajasthan 1 जून से शुरू हो जाएगे राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन

1 जून से शुरू हो जाएगे राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन

479
0

जयपुर। बारहवीं कक्षा के परिणाम जारी होते ही राजस्थान यूनिवर्सिटी ने भी स्नातक, स्नातकोत्तर, लॉ व अन्य कोर्सेज में एडमिशन की तैयारी शुरू कर दी है। राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्नातक कॉलेजों में 1 जून से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बीए,बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए सहित अन्य कोर्सेज में एडमिशन चाहने वाले छात्र 1 जून से 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं स्नातकोत्तर में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट के आवेदन भी 1 जून से लिये जाएंगे।

एंट्रेंस टेस्ट 17- 22 जून तक होंगे। राजस्थान यूनिवर्सिटी के तीन वर्षीय लॉ कॉलेजों में एडमिशन के लिए यूलेट इस बार 30 जून को आयोजित होगा। आरयू 1-2 दिन में इसका नोटिफिकेशन जारी कर देगी। वहीं पंचवर्षीय लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाला रुलेट 9 जून को होगा। तीन वर्षीय कॉलेजों में कुल 600 सीटें हैं वहीं पंचवर्षीय कॉलेज में 120 सीटें हैं। बीए पासकोर्स में राजस्थान कॉलेज में 480 सीटें, एसएफएस में 480 सीटें हैं। महारानी में 600 सीटें हैं।

बीए ऑनर्स की राजस्थान और महारानी में 60- 60 सीटें हैं। बीएससी के लिए महाराजा में बायो में 360, मैथ्स में 360 सीटें हैं। महारानी में बायो में 180, मैथ्स में 60 सीटें हैं। बीकॉम पासकोर्स के लिए कॉमर्स कॉलेज में 660 और एसएफएस में 420 सीटें और महारानी में बीकॉम की 180 व ऑनर्स की 180 सीटें है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here