Home National सचिन पायलट ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए

सचिन पायलट ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए

389
0

जयपुर : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने जयपुर में पीसीसी में प्रेसवार्ता की। पायलट ने कहा कि भोपाल से भाजपा प्रत्याशी ने जिस तरह से महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया। हैरत की बात ये है कि प्रधानमंत्री से लेकर किसी नेता ने उनके इस बयान की निंदा नही की और न ही उन पर कोई कार्रवाई की बात की। सचिन पायलट ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग मोदी सरकार के हाथों कठपुतली बनकर रह गया है। पायलट ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए। आयोग की भूमिका पूरे चुनाव में संदिग्ध रही है। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी बात क्या होगी कि बंगाल में बाहर से बड़ी संख्या में भाजपा ने लोगों को बुलाया और चुनाव आयोग को खबर तक नहीं लगी और दोनों पक्षों पर कार्रवाई करने की बजाए प्रचार को बैन कर दिया। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा कि छह चरणों के मतदान के बाद पीएम मोदी और अमित शाह की बौखलाहट सामने आई है उससे लग रहा है कि इन लोगों की जमीन खिसक रही है। उन्होंने कहा कि आज पूरे हिंदी भाषी राज्यों में भाजपा की जमीन खिसक गई है, अब ये लोग चुनाव जीतने के लिए हिंसा का सहारा ले रहे है। पायलट ने कहा कि विपक्षी दल भी मानते हैं कांग्रेस की ताकत के बिना भाजपा को हराना संभव नहीं है इसलिए कांग्रेस ने समय रहते अपनी रीति और नीति को स्पष्ट कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here