Home Rajasthan टैंकर असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ा

टैंकर असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ा

406
0
भरतपुर: भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में सेवर तिराहे पर राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान निदेशालय के सामने गुजरात से अलीगढ़ जा रहा पाम ऑइल से भरा टैंकर असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और पलट गया। टैंकर से ऑइल सड़क से साइड में बने गड्ढ़ों में जमा हो गया। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं आसपास की कॉलोनी के लोग पीपा, बोतल, बाल्टी, केन आदि बर्तन लेकर मौके पर पहुंच गए और सड़क पर बिखरे हुए तेल को भरकर ले जाते हुए नजर आए। इसके लिए काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। लोग बर्तनों को लेकर भागते नजर आए, कोई साइकिल पर तो कोई स्कूटर, मोटरसाइकिल, टेंपो, ऑटो रिक्शा में ऑइल से भरे बर्तनों को ले जाते दिखे। सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को दूर भगाया। टैंकर को तीन क्रेनों की मदद से सड़क से हटाया गया। हादसे के बाद कंडक्टर और ड्राइवर दोनों मौके से भाग गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here