Home Rajasthan केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में शुरू हुई वन्यजीव गणना

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में शुरू हुई वन्यजीव गणना

432
0

भरतपुर: केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में  आज से वन्यजीव गणना शुरू हो गई जो कल सुबह 8 बजे तक चलेगी। गणना के चलते घना में पर्यटकों का प्रवेश बंद रहा। घना निदेशक डॉ.अजीत ऊचोई ने बताया कि उद्यान में आज सुबह 8 बजे से दूसरे दिन रविवार सुबह 8 बजे तक गणना होगी। गणना के लिए उद्यान में 32 प्वाइंट्स बनाए गए हैं। इन प्वाइंटसों पर एक कर्मचारी और एक रिक्शा चालक या नेचर गाइड तैनात रहे। ये टीम पानी वाले स्थानों के आसपास तैनात रहें। माना जाता है कि जानवर चौबीस घंटे में एक बार पानी पीने जरुर आता है। उधर, घना में पैंथर की मौजूदगी को देखते हुए संबंधित इलाके में दो वाहन आपात स्थिति में तैयार रहें। वन्य जीव गणना में बघेरा, सियार,गीदड़, जराख ,जंगली बिल्ली मरू, लोमड़ी, बढ़ा बिज्जू ,छोटा बिज्जू, कबर बिज्जू, चीतल ,सांभर, हिरण, रोजड़ा, जंगली सुगर ,उड़न गिलहरी पक्षियों में है सारस, गिद्ध ,जंगली, मुर्गा ,मोर आदि की गणना की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here