Home Politics लोकसभा चुनाव: अंतिम चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर डाले...

लोकसभा चुनाव: अंतिम चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर डाले जा रहे वोट

498
0

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव में सातवें चरण के लिए मतदान हो रहा है। इस चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 918 उम्मीदवार मैदान में हैं। सुबह 10 बजे तक 11 फीसदी मतदान हुआ है। झारखंड में 15 फीसदी और मध्यप्रदेश में 13 फीसदी वोट पड़े हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शत्रुघ्न सिन्हा, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, अनुराग ठाकुर, भोजपुरी अभिनेता रविकिशन, सनी देओल, सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर, शिबू सोरेन, पवन कुमार बंसल जैसे उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में बिहार की 8, झारखंड की 3, मध्यप्रदेश की 8, उत्तरप्रदेश की 13, प. बंगाल की 9, हिमाचल प्रदेश की 4, पंजाब की 13 और चंडीगढ़ की 1 सीट पर मतदान है।

मप्र की देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा सीट पर वोटिंग है। इस चरण में मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद खाली हुई गोेवा की पणजी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान है। इसके अलावा तमिलनाडु की चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग है। बंगाल में लगातार 6 चरणों में हुई हिंसा को देखते हुए चुनाव आयोग ने यहां केंद्रीय सुरक्षाबलों की 710 टुकड़ियां तैनात की हैं। वहीं, 512 क्विक रिस्पॉन्स टीमें बनाई गई हैं। 710 टुकड़ियां में 147 टुकड़ियां कोलकाता पुलिस के अधिकार क्षेत्र में तैनात रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here