Home National सातवें चरण का मतदान जारी, पश्चिम बंगाल में हिंसा

सातवें चरण का मतदान जारी, पश्चिम बंगाल में हिंसा

399
0

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज हो रहा है। इसके तहत लोकसभा की 59 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। 8 राज्यों के करीब 10.17 करोड़ मतदाता इस चरण मेें 918 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। दोपहर 12 बजे तक 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर 25.49 फीसदी मतदान हुआ है। पश्चिम बंगाल में सातवें चरण के मतदान के दौरान हिंसा देखने को मिली है। पश्चिम बंगाल के देगंगा नूरनगर पंचायत के नूरनगर के 90 और 91 नंबर पोलिंग बूथ में बीजेपी कार्यकर्ता शिबू घोष के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है। घोष को लहूलुहान हालत में बारासात ले जाया गया. डायमंड हार्बर से बीजेपी प्रत्याशी नीलांजन रॉय की कार पर दोंगरिया इलाके में हमला हुआ। उनकी कार के शीशे तोड़ दिए गए। दमदम में बीजेपी के पोलिंग एजेंट पर हमला किया गया है. आसनसोल से बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो के साथ टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हाथापाई करने की घटना भी सामने आई है। उन्होंने इस पर कहा है कि तृणमूल कांग्रेस ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। मथुरापुर के सतपुकार इलाके में बदमाशों ने मतदाताओं को डराने के लिए बम फेंका। हालांकि यह बम सड़क पर फटा, जिससे कोई भी जनहानि नहीं हुई। जालंधर में कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ता आपस में भिड़े हैं। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. वहीं यूपी के चंदौली में भी सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में मतदान के दौरान मारपीट हुई है. लेफ्ट ने पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में भी मतदान के दौरान धांधली के आरोप लगाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here