Home National आरएलएसपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दिया विवादित बयान

आरएलएसपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दिया विवादित बयान

354
0

पटना : आरएलएसपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि आप अपने हथियारों के साथ ईवीएम को लूटने से बचाने की कोशिश करें. उन्होंने कहा कई जगह से खबरें आ रही हैं कि ईवीएम मशीन को अभी इधर से उधर किया जा रहा है. उन्होंने समर्थकों से कहा कि ईवीएम को बचाने के लिए हथियार भी उठाना पड़े तो उठाइए. कुशवाहा ने कहा, ”खबर आई है कि ईवीएम से लदी हुई गाड़ी पकड़ी गई है. जो अधिकारी उसपर थे उनके पास कोई जवाब नहीं था. निश्चित रूप से इस तरह की घटना हो रही है तो ऐसे में लोगों में आशंका स्वाभाविक है. इसलिए हमने कहा इसी के कारण जनता में इतना आक्रोश हो रहा है. इस आक्रोश को संभालने की जवाबदेही राज्य की सरकार, प्रशासन और भारत की सरकार के ऊपर भी है. लेकिन नहीं लोग कर रहे हैं और अगर नहीं करेंगे तो जनता चुप नहीं बैठेगी. महागठबंधन का कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगा. जननायक कर्पूरी ठाकुर के समय भी बूथ लूट की घटना होती थी. जननायक कर्पूरी ठाकुर जी कहते थे कि जिस तरह से हमारे लिए हमारी इज्जत है, रोटी है उसी तरह से वोट है. आज बूथ लूट की घटना तो नहीं है लेकिन रिजल्ट लूट की जो घटना करने की कोशिश हो रही है. हम कहना चाहते है कि अगर ऐसी कोई कोशिश हुई तो इस तरह की साजिश को रोकने के लिए हथियार भी उठाना हो तो उठाना चाहिए.”गौरतलब है कि विपक्ष के कई नेता ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here