Home Rajasthan स्किजोफ्रेनिया दिवस पर ईएसआई हॉस्पिटल में हुआ कार्यक्रम

स्किजोफ्रेनिया दिवस पर ईएसआई हॉस्पिटल में हुआ कार्यक्रम

445
0

जयपुर ।
जयपुर के अजमेर रोड स्थित ईएसआई हॉस्पिटल में मनोरोग विभाग की ओर से विश्व स्किजोफ्रेनिया दिवस मनाया गया। मनोरोग विभाग ने मरीजों और परिजनों के लिए संवाद और अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर ऑडिविसुअल प्रेजेंटेशन द्वारा स्किजोफ्रेनिया के लक्षण व उपचार पर चर्चा की गई। मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश जैन ने बताया कि विश्व की लगभग एक प्रतिशत आबादी स्किजोफ्रेनिया से पीड़ित है और आज भी जानकारी के अभाव और अंधविश्वास के चलते अधिकांश रोगियों को इलाज से वंचित रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में जागरूक करना है ताकि समय पर सही इलाज किया जा सके। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सक, हॉस्पिटल स्टाफ और मरीजों के परिजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here