Home International जापान में होगा जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन

जापान में होगा जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन

391
0

ओसाका।

 जापान के ओसाका में 28 जून को जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इस दौरान नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर यहां पहुंचेंगे और दुनिया के अन्य राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। इस सम्मेलन की खास बात यह होगी कि नरेंद्र मोदी इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और पिछले दो साल की उपलब्धियों पर और अधिक काम करने का इरादा जाहिर किया है। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और भविष्य में होने वाले व्यापार को लेकर भी चर्चा होगी। मोदी इससे पहले 13 जून को किर्गिस्तान भी जाएंगे। यहां पर वे शंघाई को ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की बैठक में हिस्सा लेंगे। यह पहला मौका होगा जब मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here