Home National केरल पुलिस ने तटीय जिलों में हाईअलर्ट किया जारी

केरल पुलिस ने तटीय जिलों में हाईअलर्ट किया जारी

412
0

तिरुवनंतपुरम. खुफिया एजेंसियों ने श्रीलंका और भारत के बीच समुद्र में आईएस आतंकियों की मौजूदगी का अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक, 15 आतंकी बोट में सवार होकर भारत पहुंच सकते हैं। वे समुद्र के रास्ते श्रीलंका से लक्षद्वीप की ओर बढ़ रहे हैं। इसके बाद किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए केरल पुलिस ने तटीय जिलों में हाईअलर्ट जारी किया। हर संदिग्ध बोट पर नजर रखी जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चौकसी बढ़ाने के लिए अलर्ट जारी करना सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन इस बार हमें आतंकियों की संख्या तक बताई गई है।

तटीय इलाकों में सभी संदिग्ध बोट पर नजर रखी जा रही है। वहीं, तटीय विभाग का कहना है कि उनके अफसर श्रीलंका अटैक और 23 मई को आतंकियों के बारे में अलर्ट मिलने के बाद से ही चौकन्ने हैं। आईएस आतंकियों ने ईस्टर के मौके (21 अप्रैल) पर श्रीलंका में आठ सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया था। इसमें 250 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इसके बाद से केरल में अलर्ट है। एनआईए की जांच में पता चला था कि धमाकों की योजना तैयार करने के लिए आतंकी कुछ दिनों तक केरल में ठहरे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here