Home National किसको आया मोदी का फोन, मंत्रिपरिषद में किस-किस को मिलेगी जगह..

किसको आया मोदी का फोन, मंत्रिपरिषद में किस-किस को मिलेगी जगह..

430
0

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी शपथ से पहले शाम साढ़े 4 बजे अपने मंत्रिमंडल के नए सहयोगियों से मिलेंगे । आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अकेले दम पर 303 सीटों पर जीत दर्ज की है। पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के ठीक पहले मंत्रिपरिषद में किस-किस को जगह मिलेगी, इसको लेकर संकेत मिलने लगे हैं। मोदी की नई टीम में मंत्री बनने जा रहे सांसदों को शपथ के लिए फोन जाने शुरू हो गए हैं। मंत्री पद पाने जा रहे कुछ सांसद खुलकर उन्हें फोन आने की बात स्वीकार कर रहे हैं। कुछ सांसदों को खुद बीजेपी चीफ अमित शाह, तो कुछ को पीएमओ की ओर से फोन किया जा रहा है। बीजेपी सांसद निरंजन ज्योति के मुताबिक उन्हें शपथ के लिए खुद शाह ने फोन किया था। बता दें कि गुरुवार सुबह करीब डेढ़ घंटे तक पीएम मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह की बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक इसमें मंत्रियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाई गई। पीएम मोदी शाम साढ़े 4 बजे प्रधानमंत्री आवास में शपथ लेने वाले मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद ही नामों की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

आइए आपको बताते हैं कि वे कौन-कौन से सांसद हैं, जो मीडिया को दबे-छुपे या खुलकर शपथ के लिए फोन आने की बात स्वीकार कर चुके हैं।

राजनाथ सिंह
पूर्व बीजेपी अध्यक्ष, लखनऊ से सांसद, पिछली सरकार में गृह मंत्री थे

नितिन गडकरी
पूर्व बीजेपी अध्यक्ष, नागपुर से सांसद, पिछली सरकार में परिवहन मंत्री थे

रविशंकर प्रसाद
पटना साहिब से सांसद, शत्रुघ्न सिन्हा को हराया, पिछली सरकार में कानून मंत्री थे

धर्मेंद्र प्रधान
राज्यसभा सांसद, पिछली सरकार में पेट्रोलियम मंत्री थे

सुषमा स्वराज
पिछली बार विदिशा से सांसद, इस बार चुनाव नहीं लड़ा। मोदी-1 सरकार में विदेश मंत्री

अर्जुनराम मेघवाल
बीकानेर से सांसद, पिछली सरकार में जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री राज्य मंत्री

निर्मला सीतारमण
राज्यसभा सांसद, पिछली सरकार में रक्षा मंत्री

प्रकाश जावड़ेकर
राज्यसभा सांसद, मोदी-1 सरकार में मानव संसाधन मंत्री

मुख्तार अब्बास नकवी
राज्यसभा सांसद, पिछली सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री

रामविलास पासवान
पिछली बार हाजीपुर से सांसद, इस बार चुनाव नहीं लड़ा। मोदी-1 सरकार में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री

जीतेंद्र सिंह
उधमपुर से सांसद, मोदी-1 सरकार में पीएमओ में मंत्री

पीयूष गोयल
राज्यसभा सांसद, पिछली सरकार में रेल मंत्री

आर के सिंह
आरा से सांसद, मोदी-1 सरकार में बिजली राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार

बाबुल सुप्रियो
आसनसोल से सांसद, पिछली सरकार में भारी उद्योग राज्य मंत्री

रामदास आठवले
आरपीआई (ए) के प्रमुख, पिछली सरकार में सामाजिक न्याय और आधिकारिता राज्य मंत्री

स्मृति इरानी
अमेठी से सांसद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया। मोदी-1 सरकार में कपड़ा मंत्री

सदानंद गौड़ा
बेंगलुरु नॉर्थ से सांसद, मोदी-1 सरकार में रसायन एवं उर्वरक मंत्री

किरण रिजीजू
अरुणाचल वेस्ट से सांसद, पिछली सरकार में गृह राज्य मंत्री

संतोष गंगवार
बरेली से सांसद, मोदी-1 सरकार में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार

नरेंद्र सिंह तोमर
मुरैना से सांसद, पिछली सरकार में पंचायती राज मंत्री, ग्रामीण विकास

हर्षवर्धन
चांदनी चौक से सांसद, पिछली सरकार में भी मंत्री

पुरुषोत्तम रुपाला
राज्यसभा सांसद, मोदी-1 सरकार में कृषि राज्य मंत्री

रमेश पोखरियाल निशंक
हरिद्वार से सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व सीएम, मोदी सरकार में पहली बार होंगे मंत्री

गिरिराज सिंह
बेगूसराय से सांसद, मोदी-1 सरकार में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार

राज्यवर्धन राठौर
जयपुर ग्रामीण से सांसद, मोदी-1 सरकार में केंद्रीय एवं सूचना प्रसारण राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार

नित्यानंद राय
बिहार के उजियारपुर से सांसद एवं राज्य बीजेपी के अध्यक्ष, पहली बार मोदी सरकार में बनेंगे मंत्री

वी के सिंह
गाजियाबाद से सांसद, पिछली सरकार में विदेश राज्य मंत्री

महेश शर्मा
गौतमबुद्ध नगर से सांसद, पिछली सरकार संस्कृति राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार

हरसिमरत कौर बादल
बठिंडा से सांसद, मोदी-1 सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री

देबश्री चौधरी
पश्चिम बंगाल के रायगंज से सांसद, पहली बार मोदी सरकार में मंत्री बनेंगी

गजेंद्र सिंह शेखावत
राजस्थान के जोधपुर से सांसद। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हराया। पिछली सरकार में कृषि राज्य मंत्री

संजीव बालियान
मुजफ्फरनगर से सांसद। आरएलडी चीफ अजित सिंह को हराया। मोदी सरकार में दूसरी बार बनेंगे मंत्री।

अर्जुन मुंडा
झारखंड के पूर्व सीएम और खूंटी से सांसद। मोदी सरकार में पहली बार बनेंगे मंत्री

मनसुख लाल मांडविया
राज्यसभा सांसद, पिछली सरकार में सड़क परिवहन राज्य मंत्री

श्रीपद नाईक
उत्तरी गोवा से सांसद, पिछली सरकार में आयुर्वेद, योग राज्य मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here