Home National मोदी की नई कैबिनेट के विभागों का बंटवारा …

मोदी की नई कैबिनेट के विभागों का बंटवारा …

406
0

नई दिल्ली।

आज पीएम मोदी की नई कैबिनेट के विभागों का बंटवारा हो गया है। मोदी सरकार में पहली बार शामिल होने वाले अमित शाह को गृह मंत्रालय मिला है। वहीं, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय और पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय मिला है। नितिन गडकरी को सड़क परिवहन और राजमार्ग और रविशंकर प्रसाद को कानून मंत्री बनाया गया है। वहीं, नरेंद्र सिंह तोमर को कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। मोदी कैबिनेट में स्मृति ईरानी को महिला और बाल विकास मंत्रालय के साथ कपड़ा विभाग मंत्रालय भी दिया गया है. रेल मत्रालय की जिम्मेदारी पीयूष गोयल को मिली है. वहीं, प्रकाश जावडेकर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ पर्यावरण मंत्री भी बनाया गया है, इसके अलावा उन्हें वन एवं जलवायु विभाग दिया गया है। जबकि मानव संसाधन विकास मंत्रालय रमेश पोखरियाल निसंक के पास रहेगा. धर्मेंद्र प्रधान को पेट्रोलियम और नेचूरल गैस मंत्रालय और इस्पात मंत्रालय भी दिया गया है। जबकि गजेन्द्र सिंह शेखावत को नवगठित जल शक्ति मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है। कैलाष चैधरी को कृषि तथा किसान कल्याण राज्यमंत्री और अर्जुनराम मेघवाल को संसदीय मामलों, भारी उद्योग व पब्लिक एंटरप्राइजेज राज्यमंत्री का जिम्मा सौंपा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here