Home National फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहना सिंह ने रचा इतिहास…

फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहना सिंह ने रचा इतिहास…

356
0

नई दिल्ली।

भारतीय वायुसेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहना सिंह पहली ऐसी लड़ाकू महिला पायलट बन गई हैं जो दिन में हॉक एडवांस जेट में मिशन को अंजाम देने के काबिल हैं। सिंह को दो महिलाओं भावना कंठ और अवनी चतुर्वेदी के साथ जून 2016 में लड़ाकू पायलट प्रशिक्षण के लिए लड़ाकू शाखा में चुना गया था। इससे पहले फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ ने युद्ध मिशन में शामिल होने की योग्यता हासिल करने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन कर इतिहास रचा था। वायुसेना के अधिकारियों ने 22 मई को कहा था कि भावना कंठ ने दिन में लड़ाकू विमान मिग-21 को उड़ाकर इस मिशन को पूरा किया। वायुसेना के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन अनुपम बनर्जी ने बताया था कि भावना ने दिन में लड़ाकू विमान में उड़ान भर कर मिशन में कामयाबी हासिल करने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here