Home National 17 जून से आरंभ होगा लोकसभा का पहला सत्र, 5 जुलाई को...

17 जून से आरंभ होगा लोकसभा का पहला सत्र, 5 जुलाई को पेश किया जाएगा बजट

385
0

नई दिल्ली।

नवनिर्वाचित लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से आरंभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार अपना पहला बजट 5 जुलाई को संसद में पेश करेगी। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि संसद का यह सत्र 40 दिनों तक चलेगा और और इसमें 30 बैठकें होंगी। नवगठित मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि संसद सत्र के पहले दो दिनों के दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। लोकसभाध्यक्ष का चुनाव 19 जून होगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 जून को लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे जिसके बाद उनके संबोधन पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। आर्थिक सर्वेक्षण संसद में चार जुलाई को पेश किया जाएगा। आर्थिक सर्वेक्षण में देश की अर्थव्यवस्था की तस्वीर पेश की जाती है। इसके एक दिन बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद वह पहली महिला वित्तमंत्री होंगी, जो संसद में बजट पेश करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here