Home National महिलाओं को मिल सकता है दिल्ली मेट्रो और डीटीसी में मुफ्त यात्रा...

महिलाओं को मिल सकता है दिल्ली मेट्रो और डीटीसी में मुफ्त यात्रा का तोहफा

392
0

नई दिल्ली।

विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार दिल्ली मेट्रो और डीटीसी में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का तोहफा दे सकती है। परिवहन मंत्री ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज इसको लेकर बड़ा एलान कर सकते हैं। गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से इस योजना को लागू करने के तकनीकी पहलुओं पर काम करने को कहा गया है। दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार, डीएमआरसी से यह योजना लागू करने का तरीका भी पूछा गया है। योजना डीटीसी की बसों में लागू करने पर प्रतिवर्ष करीब एक हजार 200 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। बसों व मेट्रो में करीब 33 प्रतिशत यात्री महिलाएं होती हैं। सरकार इस योजना को बसों और मेट्रो में एक साथ विधानसभा चुनाव के पूर्व लागू करने की सोच रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here