Home National नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच तकरार...

नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच तकरार का मुद्दा पहुंचा शीर्ष नेतृत्व के पास

368
0

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच तकरार का मुद्दा कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व के पास पहुंच गया है. बता दें कि मंत्रिमंडल में जिम्मेदारी बदलने के बाद से नवजोत सिंह सिद्धू, अमरिंदर सिंह से नाराज चल रहे हैं. इसे लेकर सिद्धू ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मुलाकात की. खबर ये भी है कि सिद्धू पंजाब में मंत्री पद छोड़ सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपे पत्र में सिद्धू ने कहा है कि पार्टी का प्रदर्शन शहरी क्षेत्रों में बढ़िया रहा है जबकि ग्रामीण इलाकों में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिन मंत्रियों के इलाकों पार्टी ने बेहतर नहीं किया है वहां के मंत्रियों को ईनाम के तौर पर एक से अधिक मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, ”कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की. पत्र सौंपा और वर्तमान स्थिति के बारे में उन्हें अवगत कराया.”बता दें कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पंजाब कैबिनेट में फेरबदल कर सिद्धू से स्थानीय शासन, पर्यटन और संस्कृति विभाग वापस ले लिया है. इस मंत्रालय की जिम्मेदारी छीनने के बाद उन्हें ऊर्जा और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इस मंत्रालय में अभी तक सिद्धू ने कार्यभार नहीं संभाला है. इसी के बाद से सीएम अमरिंदर सिंह से उनके मनमुटाव की खबरें आने लगी थी.लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के खराब प्रदर्शन पर नवजोत सिंह सिद्धू पहले ही कह चुके हैं कि उनके विभाग को सार्वजनिक रूप से निशाना बनाया गया है. मंत्रालय में फेरबदल के बाद से सिद्धू कुछ दिनों से पब्लिक स्पेस से गायब थे. अब पार्टी नेतृत्व से मुलाकात के बाद सिद्धू ने मनमुटाव की बात को सार्वजनिक कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here