Home Rajasthan अब महिला मुखिया के नाम से बनेगे राशन कार्ड

अब महिला मुखिया के नाम से बनेगे राशन कार्ड

468
0

जयपुर।

अब नए राशन कार्डों में महिला मुखिया के नाम राशनकार्ड बनेगा। राशन कार्ड को बायोमैट्रिक फ्रेंडली बनाने, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन को राशनकार्डों से जोड़ने एवं भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर पोर्टेबिलिटी जैसी सुविधाओं का समावेश किए जाने की आवश्यकता पर नए राशन कार्ड जारी करने के लिए एक कार्ययोजना बनाई जा रही है।

नए राशन कार्डो में ऐसी व्यवस्था रहेगी कि जिनमे विभिन्न सूचनाओं का अपडेशन संभव हो सकें। ये बात सचिवालय में विभागीय बैठक में निकलकर आई है। इस बैठक में इसकी पुष्टि सचिव मुग्धा सिन्हा ने की। उन्होंने वर्ष 2012-13 से पूर्व जारी मैन्युअल राशनकार्ड व 2012-13 के बाद जारी किए गए डिजीटाइल्ड राशनकार्डों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि राशनकार्ड का आवेदन फार्म इस प्रकार से डिजाइन किया जाए कि जिसमें राशनकार्डधारी परिवार की मुख्य सभी सूचनाओं का समावेश किया जा सके।

नए राशनकार्ड में बैंक खाता संख्या, गैस कनेक्शन की स्थिति, श्रेणी, जन्मतिथि, अटैच उचित मूल्य दुकान, सामाजिक श्रेणी, दूरभाष संख्या एवं खाद्य सुरक्षा में चयन क्रमांक का अंकन हो तथा प्रार्थी स्वयं संशोधन भी करा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here