Home Rajasthan रेलवे के निजीकरण का रेलवे यूनियनों ने किया विरोध

रेलवे के निजीकरण का रेलवे यूनियनों ने किया विरोध

365
0

सिरोही : रेलवे बोर्ड की ओर से 100 दिनों में रेलवे की मुनाफा कमाने वाली 7 उत्पादन इकाइयों का निगमीकरण और ट्रेनों के निजीकरण का रेलवे यूनियनों ने विरोध किया है। निजीकरण के विरोध में आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉई यूनियन आह्वान पर 29 से 5 जुलाई तक रेलवे मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान के आबू रोड पर में दोपहर 12 बजे नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइ यूनियन ने एक विशाल प्रदर्शन किया। यूनियन ने रेलों में निगमीकरण व निजीकरण नहीं चलेगा नारे लगा कर धरना-प्रदर्षन किया। सभा को डीजल शाखा सचिव अनिल भट्ट ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर सभी कार्यरत शेड के कर्मचारियों व महिला कर्मचारियों के साथ यूनियन के अध्यक्ष हितेश शर्मा, प्रदीप,खेमचंद नरपत अजय जितेंद्र मेहताब भी उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here